जूनियर असिस्टेंट व अन्य पदों पर भर्ती


जूनियर असिस्‍टेंट व अन्‍य पदों पर भर्ती
इण्डियन इंस्‍टीटयूट ऑफ टैक्‍नॉलॉजी, जोधपुर
पद का नाम
जूनियर असिस्‍टेंट असिस्‍टेंट इत्‍यादि
कुल पद
30
शै‍क्षणिक योग्‍यता
पदों के अनुसार अलग अलग निर्धारित
आयु सीमा
अधिकतम 28 वर्ष
आवेदन शुल्‍क
अनारक्षित वर्गों के लिये 500/700/1000 व अन्‍य वर्ग के लिये नि:शुल्‍क
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन करनें के पश्‍चात आवेदन के प्रिन्‍ट आउट को सभी सम्‍बन्धित दस्‍तावेजों के साथ 20 मार्च 2018 तक निर्धारित पते पर भेज दें।
पत्राचार का पता
ऑफिस इंचार्ज ऑफिस ऑफ रिक्रूटमेंट, आईआईटी जोधपुर, एनएच 65, नागपुर रोड, जोधपुर-342037
अन्तिम तिथि
20 मार्च 2018
बेबसाइट

Comments

Popular posts from this blog

पेशेंट क्रेयर मैनेजर और पेशेंट केयर कोऑर्डिनेटर के पदों पर भर्ती

साक्षात्कार के पदों पर भर्ती

मेडीकल ऑफिसर व माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट् के पदों पर भर्ती