प्रोजेक्ट फेलो के पदों पर भर्ती


प्रोजेक्‍ट फेलो के पदों पर भर्ती

भारतीय वन्‍यजीवसंस्‍थान (WII)

पद का विवरण

प्रोजेक्‍ट फैलो, प्रोजेक्‍ट बायोलॉजिस्‍ट और प्रोजेक्‍ट इंटर्न

शै‍क्षणिक योग्‍यता

मान्‍यताप्राप्‍त संस्‍थान से संबंधित स्‍ट्रीम में मास्‍टर डिग्री

आयु सीमा

उम्‍मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया

चयन व्‍यक्तिगत साक्षात्‍कार के आधार पर होगा।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन पत्र को अंतिम तिथि से पहले वैध ई-मेल के‍ि द्वारा levl@wii.gov.in पर भेज दे।

आवेदन शुल्‍क

सभी वर्गो के लिए नि:शुल्‍क

अन्तिम तिथि

27 मार्च, 2018

बेबसाइट

www.wii.gov.in

 

 

 

Comments

Popular posts from this blog

पेशेंट क्रेयर मैनेजर और पेशेंट केयर कोऑर्डिनेटर के पदों पर भर्ती

साक्षात्कार के पदों पर भर्ती

मेडीकल ऑफिसर व माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट् के पदों पर भर्ती